ख़ामोश आंखे (कविता)

बदलते हुवे राजनीतिक व सामाजिक परिपेक्ष्य में कोई राजनेता कितना ही झूठ फैलाये लेकिन साहित्य हमेशा सच बोलता है.

0
1332

दर्द में डूबी खामोश आंखे
ठहर ठहर कर चलती सांसे
घटती रहती घटनाए
मासूम रक्त को बहाए
खूंखार दिलो को फिर भी
शर्म न आए
कुछ न करे कोई
कुछ न बोले कोई
सहते जाए
मरते जाए
आवाज़ एक उठे
पुष्प ढेरों नष्ट हो जाए
टूटी फूटी मानवता को
कहां ढूंढे कहां खोजे
बिखरे हुए हैं संसार में
इसके कई टुकड़े

कवि :कफ़ील हसीब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here