2019 के बाद बी.जे.पी का दौर ख़त्म: जिगनेश मेवानी

0
1359
एस आई ओ ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय छात्र अधिवेशन के तीसरे सेशन में वडगाम विधान सभा के MLA जिग्नेश मेवानी ने अपने भाषण में बीजेपी और हिंदुत्ववादी ताकतों को ललकारते हुवे कहा कि इनके एजेंडे, बन रही दलित–मुस्लिम एकता को तोड नहीं सकते।
मैवानी ने आगे कहा कि मोदी और बीजेपी 2019 के बाद खत्म हो जाएंगे इसलिए आज हमें एक बियोंड मोदी भारत के बारे में सोचना चाहिए।
मैवानी ने अपने विरूद्ध चल रही साजिशों का भी उल्लेख किया, उन्होंने बताया कि कैसे एक व्हाट्सएप ग्रुप पर गुजरात पुलिस के दो सीनियर ऑफिसर उनके फर्जी एनकाउंटर की प्लानिंग कर रहे हैं। फिर शर्म की बात ये भी कि उस ग्रुप में एक दर्जन से ज़्यादा सीनियर पत्रकार भी शामिल है।
आज के लोकतांत्रिक भारत में इस प्रकार किसी जनता के प्रतिनिधि के विरूद्ध व्हाट्सएप जैसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर साजिश करना कई प्रकार के प्रश्न खड़े करता है।
दो सीनियर पुलिस अफसरों की ये करतूत पूरे गुजरात प्रशासन की विश्वसनीयता पर लांछन है, जिसके खिलाफ गुजरात प्रशासन को तात्कालिक एक्शन लेना चाहिए।
आखिर में जिग्नेश मेवाड़ी ने उनके चुनाव कैंपेन में साथ देने वालो को धन्यवाद कहा ।
साथ ही साथ एस आई ओ के नेतृत्व को भी इस राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए बधाइयां दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here