“विकास के संदर्भ में गावों के साथ अन्याय हो रहा है” : उपाध्यक्ष JIH

0
1565

“विकास के संदर्भ में गावों के साथ अन्याय हो रहा है : उपाध्यक्ष JIH

एस आई ओ ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय छात्र अधिवेशन के जमात ए इस्लामी हिन्द के असिस्टेंट प्रेसिडेंट टी आरिफ अली ने देश के युवाओं को संभोधित करते हुवे उनसे सिर्फ नयाय प्राप्त करने से बढ़कर न्याय स्थापित करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि “गांधी जी ने कहा था कि भारत गावों में बसता है, लेकिन आज के भारत में विकास के संबंध में सबसे ज़्यादा अन्याय गावों के साथ हो रहा है”

उन्होंने उत्तर पूर्वी भारत के गावों का उदाहरण देकर बताया कि कैसे वहां लोग अपनी आधारभूत आवश्यकताओं को भी प्राप्त नहीं कर पा रहें है, जबकि सरकार कथित विकास का नारा लगाते नहीं थकती।

आरिफ अली ने देश के युवा संगठनों और न्याय के लिए संघर्ष करने वालों से हो रहे इस अन्याय के विरूद्ध आवाज़ उठाने की भी आपील की।

उन्होंने इस कॉन्फ्रेंस में चर्चा में लाए जा रहे विषयों पर अपनी बात रखी और कहा कि जबके देश के युवा हिन्दू–मुस्लिम जैसे बेकार के विषयों में उलझा हुआ है उस समय में न्याय व्यवस्था , आत्मसम्मान और न्याय के मुद्दों पर बहस बहुत ज़रूरी है और उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता भी ज़ाहिर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here