अब जफरुल इस्लाम खान के घर स्पेशल सेल का छापा,खाली हाथ लौटना पड़ा

0
2277

डॉक्टर ज़फरुल इस्लाम खान पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की ओर से गंभीर दफाओं के तहत एफआइआर दर्ज करने की खबरों के बाद आज शाम दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल ने उनके घर पर छापा मारा है,जानकारी के मुताबिक़ बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस उनके घर के बाहर तैनात थी और इसी दौरान जफरुल इस्लाम खान के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा होने लगे,ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान भी मोके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस से नोटिस की मांग की।
जफरुल इस्लाम खान दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन हैं और पिछले दिनों उन्होंने भारत में मुसलमानों पर बढ़ रहे ज़ुल्म के खिलाफ एक ट्वीट किया था जिसे विवादित बताकर बीजेपी के कुछ नेताओं और मीडिया द्वारा उनपर कार्यवाही की मांग की जाने लगी,इसी दौरान ये भी कहा गया की जफरुल इस्लाम खान ने अपने ट्वीट के लिए माफ़ी मांग ली है लेकिन उन्होंने फिरसे ट्वीट करके इस अफवाह का खंडन किया और कहा की मैं अपनी बात पर कायम हूँ।
जबसे लॉकडाउन शुरू हुआ है दिल्ली पुलिस लगातार मुस्लिम छात्रों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने  कर रही है और आज अचानक अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन को गिरफ्तार करने स्पेशल सेल उनके घर के बाहर पहुँच गयी,अल्पसंख्यकों पर सरकारी दमन की इंतहा है की पुलिस एक छोटे से ट्वीट के आधार पर जफरुल इस्लाम खान को भी इंट्रोगेट करना चाहती है।

जफरुल इस्लाम खान के साथ विस्तृत चर्चा करने के बाद दिल्ली पुलिस नोटिस भेजने की बात कहकर लौट गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here