फीस वृद्धि के मामले को लेकर आज जेएनयू के छात्रों ने संसद तक एक मार्च तय किया।
इसके चलते संसद और जेएनयू के इर्द-गिर्द धारा 144 आज सुबह से लागू है।
तकरीबन 11 बजे छात्र जेएनयू मुख्य द्वार से आगे बढ़े लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां रोक दिया।
उसके बाद छात्र जेएनयू के पूर्वी द्वार से निकलने का प्रयास कर रहे हैं।
छात्रों की मांग है, कि आज पुलिस चाहे जो करें लेकिन वो संसद पहुंच कर रहेंगे।
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष और कई छात्रों को पुलिस ने डिटेन कर लिया है।
इन सबके बीच मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय ने जेएनयू छात्रों से बात करने के लिए एक हाई लेवल कमेटी बना दी है।