6 सितंबर को जेएनयू में छात्रसंघ चुनावों के लिए मतदान हुआ था। इसी दिन जेएनयू के दो विद्यार्थियों द्वारा दाखिल की गई पेटिशन के जवाब में दिल्ली हाई कोर्ट ने इन चुनाव के नतीजों की घोषणा पर 17 सितंबर तक स्टे लगा दिया था।
लेकिन अगले दिन जेएनयू छात्रसंघ के लिए बनी इलेक्शन कमेटी और ऑल पार्टीज के बीच हुई मीटिंग में तय हुआ कि काउंटिंग शुरू की जानी चाहिए।
लेकिन घोषणा केवल शुरुआती 70% वोटो के नतीजों की ही की जाएगी। बाकी के मतो की घोषणा 17 तारीख को होगी।
आज दोपहर तक इन 70% वोटो की गिनती से जो नतीजे सामने आए वो ये हैं-
JNUSU Election Results –
( कुल 5765 मतो में से 4750 की गिनती के बाद)
अध्यक्ष
आइशी घोष (लेफ्ट) – 2313
जितेन्द्र सूना (बापसा-फ्रेटर्निटी) – 1122
मनीष जांगिड़ (ABVP) – 1128
प्रशांत कुमार (NSUI) – 761
प्रियंका भारती (CRJD) – 156
राघवेन्द्र मिश्रा (निर्दलीय) – 53
NOTA – 115
Blank – 25
Invalid – 20
उपाध्यक्ष
ऋषिराज (CRJD) – 283
साकेत मून (लेफ्ट यूनिटी) – 3365
श्रुति अग्निहोत्री (ABVP) – 1335
NOTA – 418
Blank – 136
Invalid – 15
महासचिव
सब्रीश पीए (ABVP) – 1355
सतीश यादव (लेफ्ट यूनिटी) – 2518
वसीम आर.एस (BAPSA) – 1232
NOTA – 520
Blank – 82
Invalid – 07
सह सचिव
मोहम्मद दानिश (लेफ्ट) – 3295
सुमंता साहू (ABVP) – 1508
NOTA – 609
Blank – 297
Invalid – 42