अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर योर वॉइस, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पीआरओ ऑफिस के साथ मिलकर एक दिवसीय महिला साहित्य उत्सव “रेज योर वॉइस” का आयोजन 27 फरवरी को जामिया के एम.ए. अंसारी सभागार में करने जा रहा है।
यह भारत का पहला राष्ट्रीय महिला उत्सव होगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत 27 फरवरी को सुबह 10 बजे होगी जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से , अलग- अलग क्षेत्रों में कार्यरत लोकप्रिय और प्रतिष्ठित महिलाएं भाग लेंगी और इस उत्सव में भाग लेने वालों के साथ अपना अनुभव साझा करेंगी।
इस कार्यक्रम में मशहूर कवियित्री कमला भसीन , रेडियो मिर्ची दिल्ली की लोकप्रिय आर. जे. सायेमा, टेडएक्स स्पीकर और हिजाबी बाइकर नाम से प्रसिद्ध रौशनी मिस्बाह, डब्लू.टी.सी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर खैरुनिस्साह शाह, एंकर व पत्रकार रिचा अनिरुद्ध और बॉलीवुड की नामचीन हस्तीयां शबाना आज़मी, नंदिता दास,प्रिया मालिक तथा महक मिर्ज़ा भी आमंत्रित हैं।
इस उत्सव में पैनल डिस्कशन, ओपन माईक पोएट्री, नाटक, डांस, सिंगिंग, इत्यादि का कार्यक्रम रखा गया है। इस उत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र परिसर में लगे अलग-अलग प्रकार के स्टॉल होंगे। इसमें स्वादिष्ट भोजन के भी स्टॉल उपलब्ध होंगे। यह कार्यक्रम एक दिन का होगा, जो मुख्य रूप से महिलाओं पर आधारित होगा। इस उत्सव में आने वाले दर्शकों के लिए भी अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस फेस्ट में जाने के लिए इस लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन कर सकते हैं : https://goo.gl/forms/97RDaasiOHiGWP7D3

विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट देखें : http://www.raise.yourvoicepoetry.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here