तरकीब (लघुकथा)

अपनी असफलता का तो नहीं, हां अब्बू की डांट का डर था। घर कैसे जाए, आज उनकी भी छुट्टी। आज का दिन निकल जाए बस.……शहरी भाग दौड़ वाली ज़िंदगी, न अब्बू के पास समय न बेटे को फ़ुर्सत | 

0
1482
गूगल से साभार

आज रविवार था, सुबह 8 बजे कोचिंग में वीकली टेस्ट और 30% मार्क्स के साथ सैफ़, बैच का सबसे कम नम्बर प्राप्त करने वाला छात्र बना था।

मिलाजुला के संडे कमबख़्त अब्बू के सामने इनकी पेशी करवा ही देता था।

हाथ में मार्कशीट लिये, अपने डांट की संभावना व उसकी तीव्रता के बारे में सोच रहा था, कोई रास्ता भी  नही बचने का।

घर तक पहुंचा, इधर-उधर देखा क्या करे.……क्या न करे, अंदर जाए तो जाए कैसे।

आचानक एक तरकीब सूझी, एक पत्थर उठाया और पड़ोस वाली मुन्नी आंटी की कांच वाली खिड़की पर दे मारा!!!

मुन्नी आंटी ने तो देख लिया, मगर मां के सामने सैफ़ बिल्कुल मुकर गया। फिर क्या था.……
दोनों तरफ़ से शब्द-वाण चलने लगे, मर्द हज़रात भी कुछ समय बाद युद्ध में कूद पड़े। सैफ़ आराम से अंदर जाकर सो गया, कम से कम इस हफ़्ते तो वह डांट से बच गया था…..

दोस्तो ने तरकीब की ख़ूब तारीफ़ की,

कहा – साला नेता बनेगा!!!

Anwar Sahil, बेगूसराय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here